राज्यमंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान:सफाई कर्मियों को माला पहनकर किया  स्वागत

राज्यमंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान:सफाई कर्मियों को माला पहनकर किया  स्वागत

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर।  दिनांक 29 सितम्बर, 2024 के अनुपालन में 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम  17.सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है. जिसके अनुपालन में गुरुवार को नगर के वार्ड नंबर मुहल्ला सिविल लाईन, चांदमारी में  राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन  मनोहरलाल पंथ  के आवास पर स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें  सदर विधायक  रामसान कुशवाहा  उपस्थित रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि यह अपने आस-पास गंदगी न फैलाये, तथा एक जागरूक नागरिक बने, राजमंत्री ने कहा कि पालिका के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सफाई एवं कचरे का सान करते हैं. उस सफाई को बनाये रखना तथा डोर टू डोर आने वाले वाहन में ही कचरा डालना हमारा कर्तव्य है। सदर विधायक ने कहा कि डोर टू डोर कचरा लेने हेतु निर्धारित शुल्क लागू करने की बात कही। इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिनिधि  चन्द्रशेखर पंथ द्वारा उपस्थित सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा लगन के साथ अपना कार्य कर देश को स्वच्छ बनाने में अपनी गहत्वूपर्ण भागीदारी बनाने की अपील की।

नगर पालिका प्रतिनिधि  मुन्नालाल जैन ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं जानमानस से स्वच्छता अपना ने पर जोर देते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता की शुरूआत अपने घर से करनी चाहिये, उन्होंने उपस्थित सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यह पूर्ण निष्ठापूर्वक अपना कार्य करें एवं किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर सीधा उनसे सम्पर्क करने की बात कही। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का माला पहनाकर सम्मान करते हुये उनसे स्वच्छता जैसे कार्यों योजनाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की अधिशासी अधिकारी द्वारा वार्ड में घूमकर वार्ड टासियों से डोर टू डोर आने वाले कहन की जानकारी ती. तथा प्रतिदिन होने वाले सफाई कार्य की भी जानकारी ली। इस मौके पर उपस्थित समत्त जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा चमदान कसी हुये सफाई कार्य किया। इस दौरान  पार्षद अशोक कुमार पंथ,  अफजुल रहमान,  मुस्तफा खाँन,  गिरीश पातक  आलोक कुमार जैन मयूर, पार्षद प्रतिनिधि  अमित कुशवाहा,  अमरदीप रजक,  विवेक दरौनिया, अधिशासी अधिकारी  दिनेश कुमार शर्मा, कर निर्धारण अधिकारी  राजेन्द्र प्रसाद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र स्वरूप लियारी, प्रभारी सफाई निरीक्षक  राजेश कुमार जैन, राजस्व बी पी एम   दीपक कुमार निरीक्षक  आशुतोष, वरिष्ठ लिपिक  हबीब खाम गैरेज प्रभारी  संजय बाल्मीकि,  अमित कुमार उर्फ रिंकू समेत पालिका के स्वास्थ्य नायक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।